Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल की राष्ट्रपति के विरोध में नेपाल में मधेशी नागरिकों ने किया विरोध प्रदर्शन


  • नागरिकता क़ानून को लागू करने की कर रहे है मांग

जोगबनी (अररिया)। नेपाल की राष्ट्रपतिविद्या देवी भंडारी के द्वारा नेपाल के दोनों सदन से पारित नागरिकता संसोधन विधेयक को दूसरी बार मंगलवार को तय समय सीमा के अंदर पारित न कर रद्द कर दिया है जिसे लेकर विराटनगर में लगातर मधेशी समुदाय के लोगों ने राष्ट्रपति का पुतला दहन कर इस्तीफा की मांग कर रहे हैं। गुरुवार की संध्या मदेशी समुदाय का नेतृत्व कर रहे देऊवा सरकार में गठबंधन दल के नेताओं द्वारा विराटनगर के संसारी माई स्थान से बी प्लाट तक मशाल जुलुस निकाला गया और राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

 

इस दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी मे तब्दील रहा। जुलूस का नेतृत्व कर रही जसपा की महिला जिलाध्यक्ष सदीना खातून के साथ पुलिस के द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण बना रहा जिसे पुलिस के वरीय अधिकारी ने संभाला। वहीं इस आंदोलन को मुख्य रूप से जसपा के युवा नेता विकास मण्डल, राकेश रोशन यादव, नशरुल, नेत्री सदीना शेख, मृत्युंजय झा, मोo रुस्तम, महिला नेत्री कुंता राई के अलावे काफ़ी संख्या मे स्थानीय लोग व पार्टी के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं