- इस काले खेल में आशा, एएनएम सहित कई अन्य सफेदपोश हैं शामिल।
![]() |
मनमाने ढंग से चलता किशनपुर का अल्ट्रासाउंड सेंटर। |
किशनपुर (सुपौल)। किशनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मनमानी से आम लोग काफी त्रस्त हैं। बताते चलें कि क्षेत्र में आशा एवं एएनएम द्वारा मरीजों एवं उनके परिजनों पर दबाव बनाकर अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इतना ही नहीं अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट भी बिना चिकित्सक के ही दी जा रही है। जबकि अल्ट्रासाउंड चिकित्सक के दिशा निर्देश पर होना चाहिए और चिकित्सक की मौजूदगी में ही उसकी रिपोर्ट भी तैयार की जानी है। लेकिन यहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। अल्ट्रासाउंड संचालक नियम निर्देशों से कोई वास्ता नहीं रखते हुए मनमाने ढंग से अल्ट्रासाउंड का संचालन करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं वे अपनी ही रिपोर्ट निजी तौर पर ही देख कर मरीजों को दवा तक उपलब्ध करावा रहे हैं। हैरत की बात यह है कि बगल में पीएचसी एवं 12 किलोमीटर पर जिला मुख्यालय है बावजूद भी इस तरह की अंधेरगर्दी वाले कारोबार पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाना है। मामले को लेकर सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी सहित सिविल सर्जन सुपौल से आग्रह किया है कि निजी स्वार्थ के लिए नजायज ढ़ंग से की जा रही अल्ट्रासाउंड की प्रथा पर रोक लगाई जाए। साथ ही चिकित्सक के परामर्श व उनके मौजूदगी में ही अल्ट्रासाउंड करने, वास्तविक राशि प्राप्त कर मरीज को रसीद देने जैसी सुविधाओं की मांग की है। साथ ही लोगों ने आग्रह किया कि जो भी अल्ट्रासाउण्ड संचालक इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उस सेंटर को सदा के लिए बंद करवा दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं