![]() |
सभा भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते विधायक रामविलास कामत । |
किशनपुर (सुपौल)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को जदयू की बैठक प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव के अध्यक्षता में हुई । बैठक में उपस्थित विधायक रामविलास कामत ने वर्तमान सरकार की कार्य योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार यानी जनता की सरकार बनी है । जो देशभर के लिए उदाहरण स्वरूप है । उन्होंने कहा कि केंद्र के गलत नीति के कारण लोग मंहगाई व बेरोजगारी से त्रस्त व त्राहिमाम की स्थिति में थे । लिहाजा बिहार ने करारा जवाब देते हुए एक मजबूत जनता की सरकार का निर्माण किया है । जिसमें सरकारी नौकरी के अलावे दबाई, कमाई, पढ़ाई इत्यादि चिजे सामिल है । साथ ही सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करते हुए बिहार को ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प है । और इस पर तेजी से कार्य भी प्रारंभ कर दी गई । उन्होंने कहा कि यह बैठक संगठन को मजबूत करने सहित अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए रखा गया है । उन्होंने सभी पंचायतों में कम से कम 16 क्रियाशील सदस्य बनाने की बात कही । बैठक में मौजूद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद यादव, प्रदेश कमेटी के सदस्य मोहम्मद नईम उद्दीन, दलित समाज के जिला अध्यक्ष निर्धन पासवान, डॉक्टर जगरनाथ यादव आदि ने भी बैठक को संबोधित कर कहा कि निश्चित रूप से बिहार में जनता की सरकार बनी है । इससे आम जनता काफी खूश है । सबो ने कहा कि निश्चित रूप से सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा । इस अवसर प्रोफ़ेसर शिवनारायण मिस्त्री, दिनेश यादव ओम प्रकाश यादव, इंद्रदेव साह, विपिन यादव, प्रियंका कुमारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रमेश ठाकुर, पप्पू जयसवाल, रमेश यादव, लाल यादव सहित काफी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं