पीएसएस परिसर में प्रदर्शन व वार्ता करते प्रदर्शनकारी। स्थानीय पुलिस की मध्यस्थता के बाद सामान्य मौसम में 20-22 घंटे विद्युत आपूर्...
|
पीएसएस परिसर में प्रदर्शन व वार्ता करते प्रदर्शनकारी। |
- स्थानीय
पुलिस की मध्यस्थता के बाद सामान्य मौसम में 20-22 घंटे विद्युत
आपूर्ति के लिखित आश्वासन पर माने
छातापुर
(सुपौल)। अनियमित विद्युत आपूर्ति
व बिल विपत्र में गड़बड़ी को लेकर राजेश्वरी पूर्वी के उपभोक्ताओं ने मंगलवार को पीएसएस
छातापुर का घेराव किया। उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि विभागीय लचर व्यवस्था के कारण
पंचायत की विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित होती रहती है और शिकायतों के बावजूद
समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। बताया कि संचरण लाईन की समस्या को भी दूर
नहीं किया जा रहा है। कहीं खंभे टेढ़े हैं तो कहीं विद्युत प्रवाहित तार नीचे की ओर
लटक रहा है। नतीजा है कि हल्की बारिश में ही आपूर्ति बाधित हो जाती है और
उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि एक पखवाड़ा पूर्व भी
समस्या को लेकर पहुंचे दर्जन भर उपभोक्ताओं को समस्या समाधान का आश्वासन मिला था
लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया। नतीजतन मंगलवार को दर्जनों की संख्या में पहुंचे
उपभोक्ताओं ने पीएसएस का घेराव कर प्रदर्शन किया और विभाग के विरुद्ध जमकर
नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को
समझा बुझाकर शांत कराया। समाजसेवी कृष्णा राज ने बताया कि पूर्व में भी आवेदन देकर
समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराया गया था। जिसके तहत 10 दिनों के भीतर समस्या समाधान
का आश्वासन दिया गया था। बावजूद विभाग ने समस्या समाधान की दिशा में पहल नहीं की।
इधर, स्थानीय पुलिस की मध्यस्थता के बाद सामान्य मौसम में 20-22
घंटे विद्युत आपूर्ति के लिखित आश्वसान पर आंदोलनकारी शांत हुए। ई
एल के निराला के नेतृत्व में पहुंचे उपभोक्ताओं ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि समय
सीमा के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग पुन: उग्र आंदोलन के लिए बाध्य
होंगे। इधर, मामले में जेई वैद्यनाथ गुप्ता ने बताया कि
उपलब्ध संसाधन में बेहतर सेवा देने का विभागीय प्रयास लगातार जारी है। प्रदर्शन
में प्रमोद राम, महादेव कुमार, सुमित
कुमार, अमित कुमार, कुंदन कुमार यादव,
धूथर पासवान, बेचन यादव, सनोज यादव, नीरज कुमार, बबलू,
मनोज, मनीष, डोमी,
मिथिलेश, पवन, नीतीस
यादव, जगदीश, श्याम कुमार, अमोद, सुरेश ठाकुर, पिंटू
ठाकुर, विजेंद्र साह, मनीष पासवान,
दिलखुश कुमार दिवाकर, नीतीस शर्मा, प्रदीप राम, सुभाष, सुनील
कुमार यादव आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं