- छातापुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार में भूमि विवाद को लेकर प्रतिपक्षियों ने घटना को दिया अंजाम
- आवेदिका बोलीं- 10 बजे सुबह में थाना पहुंच दी थी पूर्व सूचना, पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, तीन बजे विरोधियों ने घटना को दिया अंजाम
छातापुर (सुपौल) । थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत वार्ड नंबर चार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिलाएं जख्मी हो गईं। घायलों में जुलेखा खातून पति- मो अख्तर अली, समीना खातून पति- वली मोहम्मद व नजमून खातून पति मो हैदर अली शामिल हैं। घायल महिलाओं को परिजनों द्वारा पीएचसी छातापुर लाया गया जहां से जुलेखा खातून को बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर किया गया है। वहीं शेष दोनों महिलाओं का उपचार पीएचसी में किया गया। घटना को लेकर पीड़ित महिला जुलेखा खातून ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना को ले पीड़िता ने बताया है कि अपराह्न काल वह अपने आंगन में कामकाज में व्यस्त थी, इसी दौरान मो सफीक पक्ष के 8-10 लोग हरवे हथियार से लैश होकर आए और उनकी जमीन पर जबरन घर बनाने लगे। मना करने पर मो सफीक, मो एजुब, मो मन्नान, अब्दुल हमीद, मो वकील सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट करना शुरु कर दिया। इस दौरान बचाने आई गोतनी नजमून व समीना खातून के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। आवेदिका के अनुसार मारपीट के क्रम में उक्त लोगों ने घर में घुसकर बक्से से 40 हजार रुपये निकाल लिए और घर का सामान भी लूट लिया। परिजनों द्वारा जख्मियों को पीएचसी लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ है। बताया कि पीएचसी छातापुर में उपचार कराने के बाद स्थानीय थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। आवेदिका ने बताया कि प्रतिपक्षी पूर्व से जबरन जमीन पर कब्जा करने व घटना को अंजाम देने के फिराक में थे जिसकी पूर्व सूचना 10 बजे पूर्वाह्न ही थाना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पूर्व सूचना के बावजूद पुलिस ने ससमय एक्शन नहीं लिया और प्रतिपक्षियों ने अपराह्न काल घटना को अंजाम दे दिया।
कोई टिप्पणी नहीं