घटना स्थल पर मौजूद कार व बाइक। |
- जदिया थाना क्षेत्रन्तर्गत एनएच-327ई पर रघुनाथपुर पुल के समीप हुआ हादसा
- छातापुर वार्ड-12 निवासी शिक्षक कुमारखंड प्रखंड के परमानंदपुर विद्यालय जा रहे थे
सुपौल। जिले के जदिया थाना क्षेत्रन्तर्गत एनएच-327ई पर रघुनाथपुर पुल के समीप मंगलवार को घर से स्कूल जा रहे बाइक सवार एक शिक्षक को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि सामने से टक्कर मारने के बाद कार गड्ढे में चली गई और उस पर सवार एक महिला सहित चालक व एक बच्चा मामूली रुप से जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारुति वैगनार संख्या- बीआर 38ई/3486 रानीगंज की ओर से जदिया की तरफ आ रही थी। वहीं छातापुर वार्ड संख्या-12 निवासी शिक्षक भूपेंद्र कुमार मेहता अपनी पैशन प्रो बाइक से कुमारखंड प्रखंड के परमानंदपुर स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान रघुनाथपुर पुल के समीप कार व बाइक की आमने- सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि शिक्षक के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार का हेलमेट सिर से निकल गया। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवार जख्मियों को उपचार के लिए जदिया पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान ही सभी कार सवार मौके से फरार हो गए। घटना के लिए जिम्मेदार कार अररिया जिले के अजीत कुमार की बताई जा रही है जिससे तकरीबन 8.70 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना जदिया थाना को दिये जाने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लिया। घटना की सूचना पर जदिया थाना पहुंचे मृतक के परिजनों की चीख पुकार से थाना परिसर में कुछ समय के लिए माहौल गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक की चार साल पूर्व शादी हुई थी और उन्हें दो साल का एक पुत्र है।
कोई टिप्पणी नहीं