सुपौल । वार्ड सदस्य ग्राम स्वराज का आधारस्तंभ है इसलिए इनको मजबूत किए बिना राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और सुशासन बाबू का सपना साकार नहीं हो सकता है। मुख्यमंत्री सात निश्चय को सरजमीन पर अमलीजामा पहनाने के लिए पूरी जोश और जज्बा के साथ सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी को समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए। वार्ड सदस्य को अधिकार देकर ही जमीनी स्तर पर विकास हो सकता है। उक्त बातें सुपौल जिला मुख्यालय स्थित पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में सुपौल जिला वार्ड सदस्य संघ के तत्वाधान में रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक सह वार्ड सदस्य संघ के मुख्य संरक्षक डॉ अमन कुमार ने कही। लाउढ़ पंचायत के उप मुखिया हरिबोल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि वार्ड सदस्य जमीन पर खड़ा है। जिसे गिरने, झुकने, दबने का कोई भय नहीं है। मुखिया अगर हाथ है तो वार्ड सदस्य उनके ऊँगली है। संपूर्ण बिहार में एक लाख चौदह हजार वार्ड सदस्य है। जिसका गाँधी मैदान पटना के पावन धरती पर फरवरी 2023 में एतिहासिक महासम्मेलन होगी।
डॉ. कुमार ने कहा कि विधायक, विधानपार्षद, सांसद, राज्यसभा सदस्य के तर्ज पर वार्ड सदस्य सहित सभी जनप्रतिनिधि को पेंशन मिलना चाहिए। साथ ही वार्ड सदस्य, पंच, उप मुखिया, मुखिया, समिति, सरपंच और प्रमुख और जिला परिषद के मानदेय में 4चार गुना बढ़ोतरी की जानी चाहिए। सुशासन बाबु ने वार्ड सदस्य को कुछ अधिकार दिए तो कुछ कर्मी और जनप्रतिनिधि को पेट में दर्द होने लगा फिर सरकार ने वार्ड सदस्य के अधिकार को घटा दिए। कार्य योजना से वंचित कर दिए। कहा कि सरकार वार्ड सदस्य को उनका वाजिव हक दे अन्यथा पद समाप्त कर दे। पंचायत में मिलने वाली योजना में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी वार्ड सदस्य की होनी चाहिए। सभी अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर कार्य करे तभी हमारा बिहार प्यारा बिहार हो सकता है।
सुपौल जिला वार्ड सदस्य संघ के सक्रिय साथी प्रमोद कुमार मेहता, अनिल कुमार यादव, वीरेन्द्र प्रसाद यादव, रामकुमार भारती, अरुण भारती, लक्ष्मीनारायण राम, रमेश कुमार ऋषि, मुनेश्वर साह, अब्दुर रहमान, संजय कुमार सिंह, विनोद चौधरी ने कहा कि वार्ड सदस्य आम अवाम की सेवा के लिए 24 घंटें उपलब्ध रहते है। फिर भी कुछ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि नाइंसाफी के साथ-साथ फसाने पर तुले हुए है। जिसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। सरकार अपने घोषणा के मुताबिक पाँच हजार रुपया प्रतिमाह देने का कार्य करें। वार्ड सदस्य का बकाया राशि का अभिलंभ भुगतान करें। बैठक में विनोद कामत, चंद्रकिशोर मेहता, पप्पू यादव, सज्जेन यादव, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, शिवजी पासवान, मो. समीद, मो. मुस्ताक, पृथ्वी ऋषिदेव, मोहन यादव, योगेन्द्र यादव, विपिन कुमार यादव, अमित कुमार, अमर कुमार झा आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं