- थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में आगामी दुर्गापूजा संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
शांति समिति की बैठक में मौजूद अधिकारी व गणमान्य।
छातापुर (सुपौल)। आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर माधोपुर बाजार में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उधमपुर पंचायत के मुखिया महानंद प्रसाद यादव ने की। मदन श्रीवास्तव के संचालन में हुई बैठक में सीओ उपेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य व दुर्गा पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पूजा के दौरान उत्पन्न होती रही परिस्थितियों को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा सुझाव दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ उपेंद्र कुमार ने कहा कि आयोजन स्थल के पूजा पांडाल में महिला व पुरुष द्वार की अलग अलग व्यवस्था होना अनिवार्य है। साथ ही आयोजक मंडल सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं ताकि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा सके। कहा कि पूजा समिति के द्वारा वालेंटियर तैनात किए जाएं और उन्हें पहचान पत्र निर्गत किए जाएं। मौके पर थानाध्यक्ष श्री अंजन ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति आयोजन के लिए लाइसेंस ले लें और प्रशासन से प्राप्त गाईडलाइन का पालन अवश्य रुप से करें। उन्होंने किसी भी तरह के अफवाह या शान्ति भंग करने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को देने की ताकीद की। वहीं पूजा समिति की ओर से प्रशासन द्वारा जामा मस्जिद चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई। साथ ही वर्षों से खराब पड़े हाई मास्ट लाईट को दुरुस्त करने की मांग भी रखी गई। बैठक में अकील अहमद, पूर्व मुखिया सरयुग प्रसाद मंडल, हसन अंसारी, जगदीश दास, मजहरूल हक खान, गायत्री देवी, मनोज मंडल, खुर्शीद खान, जनीफ खान, मो मुस्तफा, रहमत अली, सुभाष भगत, सुनील दास, शंकर चौधरी, गुलटेन भगत आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं