Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों को दिया गया अनमोल एप्प व आरसीएच का मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण


  • सभी प्रखंडों के नामित एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर व प्रभारी चिकित्सक को मिली स्वास्थ्य सेवाओं के पोर्टल पर पंजीकरण की जानकारी
  • गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य के  बेहतर क्रियान्वयन के लिए पोर्टल पर एंट्री जरूरी

पूर्णिया । जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिप्रोडक्टिव एन्ड चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) से सम्बंधित सर्विसेज के सभी आंकड़ों को तत्काल राज्य स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा एनमोल एप्प का संचालन किया जा रहा है। उक्त एप्प के माध्यम से सभी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों की नामित एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर, बीसीएम, बीएचएम व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में एक-एक दिन का प्रशिक्षण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के एएनएम स्कूल में दिया गया। इसके बाद सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी प्रखंडों के अन्य सभी एएनएम को  अनमोल एप्प द्वारा आरसीएच पोर्टल पर एंट्री की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षक के रूप में राज्य आरआई कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ से राज कुमार के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग से आरपीएम कैशर इकबाल, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीआईओ डॉ विनय मोहन, पिरामल स्वास्थ्य के जिला कोऑर्डिनेटर नम्रता सिन्हा, केयर इंडिया डिटीएल आलोक पटनायक, गांधी फैलो से शिवांगी कुमारी उपस्थित थीं ।

महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने हेतु दिया गया प्रशिक्षण 

डीपीएम स्वास्थ्य ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि एएनएम  द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यों का संपादन पूर्व से ही किया जाता रहा है। जिसमें प्रसव पूर्व जांच, परिवार कल्याण, प्रसव, टीकाकरण इत्यादि  शामिल है। उक्त सभी कार्यों के संपादन उपरांत संबंधित आंकड़े आरसीएच रजिस्टर में भरे जाते हैं। जिसे संधारित करना एवं आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करना काफी कठिन होता है। इस कार्य को सुगम बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा आरसीएच रजिस्टर से संबंधित सभी आंकड़े अनमोल ऐप के माध्यम से संधारित किए जाएंगे। ताकि समय पर सभी प्रकार के प्रतिवेदन ऑनलाइन प्रेषित किये  जा सकें। इसके लिए सभी प्रखंडों से नामित एएनएम के साथ डाटा ऑपरेटर, बीसीएम, बीएचएम व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। इसके बाद सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा अपने प्रखंड के अन्य सभी एएनएम को  अनमोल एप्प स्थित आरसीएच पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने की जानकारी दी जाएगी।

गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतर क्रियान्वयन के लिए पोर्टल पर एंट्री जरूरी 

प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को  अनमोल एप्प से सम्बंधित प्रशिक्षण देने में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहे पिरामल स्वास्थ्य के जिला कोऑर्डिनेटर नम्रता सिन्हा ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं व बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और समय पर सम्बंधित जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के लिए अपग्रेटेड  अनमोल एप्प की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही है। इससे गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य के बेहतर क्रियान्वयन को अधिकारियों तक आसानी से पहुंचाया जा  सकेगा। इसके साथ ही पोर्टल पर समयानुसार एंट्री से गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव के दौरान और इसके बाद उचित देखभाल पर विशेष ध्यान रखा जा सकेगा और गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा।


कोई टिप्पणी नहीं