सुपौल। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अमन कुमार ने सदर प्रखंड के सीओ प्रिंस राज पर अपनी हत्या की साजिश रचने का बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि हाल के दिनों में सीओ प्रिंस राज के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुए डॉ. अमन लगातार अभियान चला रहे हैं। डॉ. कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस अभियान से नाराज होकर सीओ उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। इस बाबत डॉ. कुमार ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित सूबे के वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सीओ पर कार्रवाई की मांग की है।
डॉ. कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी प्रिंस राज की मनमानी, काले कारनामे, परिमार्जन, दाखिल-खारिज व बासगीत पर्चा के नाम पर मोटी रकम ऐंठने, मृत व्यक्ति की जगह किसी अन्य को खड़े कर जमीन बेचवाने व उस जमीन का दाखिल-खारिज करने, दर्जनों एकड़ गैर मजरुआ आम व खास, केशरे हिन्द एवं धार्मिक जमीन की हेरा-फेरी कर बिक्री करने, पंजी 2 में व्यापक छेड़छाड़ कर अवैध रूप से तकरीबन 100 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। जिसका उद्भेदन उनके द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि सीओ प्रिंस राज के काले करतूत को जबसे उजागर किया हूँ उसी समय से सीओ उनकी हत्या करवाने के पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं।
लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ. कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुपौल को दिए आवेदन में कहा है कि सीओ प्रिंस राज से जुड़े भू-माफिया और उनके दलाल खुले आम जान मारने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं दो वरीय अधिकारियों की मिलीभगत से सीओ उन्हे कभी भी झूठा मुकदमा में फंसा सकते हैं। डॉ कुमार ने बताया कि उन्हे गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीओ अपने काले करतूत पड़ पर्दा डालने के लिए उनकी हत्या करवा सकते हैं। वे इस कार्य के लिए अपने सहयोगी एवं दलालों के बीच लगातार प्लान बना रहे हैं। कुछ अपराधी से इस सिलसिले में प्रिंस राज ने बात भी की है। डॉ कुमार ने कहा कि किसी दिन मुझ पर जानलेवा हमला व मेरी हत्या होती है तो इसके लिए पूर्णतया जिम्मेदार सदर अंचलधिकारी प्रिंस राज और उनके संरक्षक पदाधिकारी सहित उनसे जुड़े दलाल व भू-माफिया होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं