निर्मली (सुपौल)। नवोदय एलुमिनी एसोसिएशन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय कोशी कॉलोनी निर्मली परिसर में सघन वृक्षारोपण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर नवोदय एलुमिनी गुणसागर साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विशेष अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा अपने परिचित को एक पौधा उपहार स्वरूप अवश्य भेंट करें ताकि इस परंपरा के माध्यम से हम लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण में अपना सहयोग दे पाएंगे और पर्यावरण को जीवन के अनुकूल बनाने में हम सभी योगदान दे पाएं। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों, बच्चों ,शिक्षकों और आम जनों को प्लास्टिक से बनी चीजों का कम से कम उपयोग करने का संदेश दिया गया ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य की सराहना करते हुए पर्यावरण के प्रति अभी से ही सजग होने और आने वाले पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित एवं सुंदर बनाए रखने का संदेश दिया।
वहीं नवोदय एलुमिनी एसोसिएशन के प्रदेश उपसचिव सह गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी शशांक राज द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम लोगों से जुड़ने का आह्वान किया गया तथा हर किसी को अपने आसपास एक पौधा लगाने का अनुरोध किया गया ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर एवं जीवन के अनुकूल बना रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से विद्यालय के शिक्षक श्रीकांत कुमार, मोहम्मद अकबाल अहमद एवं नवोदय एलुमिनी गुणसागर साहू, शशांक राज, सचिन कुमार आदि सहित कई छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं