Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

गाँधी मैदान में पौधारोपण सह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों से स्वच्छता की अपील


  • एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का आह्वान 

सुपौल। वन विभाग एवं नवोदय एलुमिनी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे पौधारोपण कार्यक्रम को दुर्गा पूजा समिति और गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यों का खुलकर समर्थन मिला। शनिवार को दुर्गा पूजा समिति और गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यों द्वारा गाँधी मैदान में पौधारोपण सह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों से पौधारोपण के साथ साथ स्वच्छता की भी अपील की गई।  

 इस मौके पर नवोदय एलुमिनी एसोसिएशन के प्रदेश उपसचिव शशांक राज ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। पौधारोपण कार्यक्रम आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचायें और अधिक से अधिक पेड़ लगाये। 

वहीं सरोज श्रीवास्तव ने कहा कि पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है, वास्तव में यदि पेड़ नहीं होते तो धरती पर जन जीवन ही नहीं होता। हमें प्रत्येक विशेष अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा अपने परिचित को उपहार स्वरूप एक पौधा जरूर भेंट करें। वहीं बिंदू श्रीवास्तव और मोनिका कुमारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम लोगों से जुड़ने का आह्वान किया तथा हर किसी को अपने आसपास एक पौधा लगाने का अनुरोध किया गया ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर एवं जीवन के अनुकूल बना रहे। साथ ही सभी ने अपने आस पास के माहौल को स्वच्छ बनाने और एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया।

इस मौके पर बहेड़ा, नीम, आम, महुआ, बेल, आँवाला आदि का पौधा लगाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से वन विभाग के कर्मी सौरभ कुमार, शिवशंकर सादा आदि के साथ अयूब खान, राजीव कुमार का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं