Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : आज के परिवेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : डॉ मनोज कुमार दिवाकर


  • निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में सघन पौधारोपण सह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सुपौल। नवोदय एलुमिनी एसोसिएशन एवं वन विभाग, सुपौल के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को अनुमंडलीय  अस्पताल निर्मली परिसर में सघन पौधारोपण सह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार दिवाकर एवं नवोदय एलुमिनी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसके तहत अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रकार के 100 पौधे लगाए गए। जिसमें मुख्य रुप से ऑवला, अमलतास, यूकेलिप्टस, अकेसिया, जरहुल, महोगनी, सागवान, छतवन आदि विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। 

 इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार दिवाकर ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्यक्रम आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा। वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचायें और अधिक से अधिक पेड़ लगाये। 

नवोदय एलुमिनी के कोऑर्डिनेटर गुणसागर साहू ने कहा कि पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है, वास्तव में यदि पेड़ नहीं होते तो धरती पर जन जीवन ही नहीं होता। वृ़क्षों से बहुत सी जीवन उपयोगी वस्तुएं मिलती है। वृक्षों से ही पर्यावरण का निर्माण होता है। हम सभी को प्रत्येक विशेष अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा अपने परिचित को उपहार स्वरूप एक पौधा जरूर भेंट करें।

वहीं नवोदय एलुमिनी एसोसिएशन के प्रदेश उप सचिव सह गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी शशांक राज के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम लोगों से जुड़ने का आह्वान किया गया तथा हर किसी को अपने आसपास एक पौधा लगाने का अनुरोध किया गया ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर एवं जीवन के अनुकूल बना रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से अस्पताल प्रबंधक मुकेश कुमार, वनपाल उपेंद्र मेहता, फॉरेस्ट गार्ड अजय कुमार, नवोदय एलुमिनी श्रीकांत कुमार, सचिन कुमार सहित अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी एवं अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


कोई टिप्पणी नहीं