Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

शुद्ध प्राणवायु नहीं मिल पाने से फैल रही है कई तरह की श्वासं संबंधी बीमारियां : सीएस डॉ मिहिर वर्मा


  • सदर अस्पताल परिसर में सघन पौधारोपण सह जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सुपौल । नवोदय एलुमनी एसोसिएशन एवं वन विभाग, सुपौल के संयुक्त तत्वाधान में सदर अस्पताल परिसर में सघन  पौधारोपण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ मिहिर कुमार वर्मा के द्वारा पौधारोपण से किया गया। सदर अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रकार के 100 पौधे लगाए गए। जिसमें मुख्य रुप से औषधीय पौधे नीम, ऑवला, हरे, बहेरा, जामुन, अमलतास, यूक्लिप्टस, छतवन, महोगनी आदि विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। 

सिविल सर्जन डॉ मिहिर कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना बहुत आवश्यक है। दिनों दिन पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है जिससे लोगों को शुद्ध प्राणवायु नहीं मिल पा रही है जिससे कई तरह की श्वासं संबंधी बीमारियां फैल रही हैं। अब समय आ गया है कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाएं ताकि पर्यावरण संतुलित रहने के साथ हम सभी को शुद्ध प्राणवायी मिलती रहे। इसी क्रम मे नवोदयन एलुमनी के कोऑर्डिनेटर गुणसागर साहू ने कहा कि हम सभी को प्रत्येक विशेष अवसर पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है। पर्यावरणीय स्वास्थ्य के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । इसलिए हम सभी को मिलकर पर्यावरण को स्वस्थ बनाए रखने में अपना यथासंभव योगदान करना होगा।

वहीं नवोदय एलुमनी सह गायत्री शक्तिपीठ सुपौल के ट्रस्टी शशांक राज ने लोगों से अपील की है कि जब भी, जैसे भी, जहां भी संभव हो सके एक पौधा जरूर लगाए। साथ ही वह पौधा बड़ा होकर पेड़ बन सके। जिससे आने वाले समय  में पर्यावरण की समस्या का निदान हो सके। 

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सदर अस्पताल एवं स्वास्थ्य विभाग सुपौल के स्वास्थ्यकर्मी एवं अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रुप से जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद निमतुल्लाह, डीपीसी बाल कृष्ण चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाष कुमार वर्मा, वन विभाग के कर्मचारी एवं अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं