बैठक में मौजूद जिला अध्यक्ष कृष्ण व अन्य |
किशनपुर (सुपौल)। प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को बीएसएसएस की एक आपात बैठक जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की मजबूती एवं सदस्यों की संख्या बढ़ाने को लेकर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बीएसएसएस के ग्रुप की समीक्षा की गई तदोपरांत यह पाया गया कि टीआर इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल सिमराही के संचालक मोहम्मद रियाजुद्दीन के द्वारा लगातार ग्रुप में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने तथा संगठन के पदाधिकारियों के सम्मान पर कुठाराघात किया जा रहा है। इस मामले को संघ ने गंभीरता से लेते हुए संघ के पदाधिकारियों द्वारा मोहम्मद रियाजउद्दीन की सदस्यता समाप्त कर दी गई। साथ ही ग्रुप के निगरानी का जिम्मा जिला मीडिया प्रभारी लाल बहादुर यादव को सौंपी गई।
कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य जो भी बिना सूचना के लगातार तीन बैठक से अनुपस्थित रहेगें उनकी सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। कार्यकारणी की अगली बैठक 16 अक्टूबर को किशनपुर प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार झा, प्रखंड सचिव अनिल कुमार यादव, केडी प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी लाल बहादुर यादव, विजय कुमार आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं