- शुक्रवार को दिनभर गराज, मिलों व ऑटो सेक्टर के शोरुम की साफ सफाई में जुटे रहे लोग
छातापुर (सुपौल)। शुक्रवार को दिनभर संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र के लोग पूजनोत्सव की तैयारी में जुटे रहे। महिलाएं जहां जिउतिया पर्व को ले खरीदारी व साफ-सफाई में लगी रहीं। वहीं पुरुष वर्गों में निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव को लेकर तैयारी का दौर चलता रहा। गराज, मिलों तथा ऑटो सेक्टर के शो रुम में साफ सफाई के साथ पूजनोत्सव के तैयारी की होड़ रही। वहीं अधिकांश व्यवसायी भी विश्वकर्मा पूजनोत्सव को लेकर तराजू व बाट सहित दुकानों की साफ सफाई की। अन्य वर्षों की भांति इस बार भी प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 10 के युवाओं ने जिउतिया मेला लगाने के लिए जोर आजमाईश की है और कई दिन पूर्व से ही सार्वजनिक चंदा एकत्रित कर तैयारियों में जुटे हैं। वहीं जीवछपुर आदि पंचायतों में भी मेला के आयोजन की तैयारी जोरों पर किये जाने की सूचना मिल रही है। प्रखंड के कई स्थानों पर मेला के आयोजन के साथ मनोरंजक कार्यक्रमों के आयोजन की भी तैयारी है, जिस कार्य में युवा वर्ग बढ़ चढकर दिलचस्पी ले रहे हैं। इधर, आम लोगों ने भी अपने-अपने वाहनों की साफ सफाई व पूजा को लेकर तैयारी कर ली है। शनिवार को दिनभर विश्वकर्मा पूजनोत्सव की धूम रहेगी और लोग अपने अपने वाहनों की साफ सफाई कर सजावट की सामग्रियों की खरीदारी करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं