- टीबी के 800 मरीज हुए ठीक, 2861 का चल रहा इलाज
- लक्षण दिखे तो तुरत सरकारी अस्पताल जाएं : सिविल सर्जन
- मरीज़ों को उचित परामर्श के साथ इलाज़ की व्यवस्था निःशुल्क : सीडीओ
कटिहार। कटिहार जिले में इस वर्ष जनवरी से अगस्त के बीच टीबी के 3683 नये मरीज मिले हैं और इनमें 822 ठीक हो चुके हैं। टीबी मरीजों को खोजने के लिए लगातार शहरी क्षेत्रों के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी एसटीएस, सीएचओ सहित विभिन्न सहयोगी संस्थाओं द्वारा विभिन्न तरह का आयोजन लगातार किया जा रहा है।
लक्षण दिखे तो तुरत सरकारी अस्पताल जाएं: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ डीएन झा के अनुसार, ज़िले के सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी की जांच से लेकर इलाज तक की निःशुल्क व्यवस्था है। इसके बावजूद ऐसा सुनने में आ रहा है कि कुछ लोग निजी अस्पताल के दरवाजे तक पहुंच तो जा रहे हैं लेकिन वहां से पुनः उन्हें सरकारी अस्पताल भेजा जाता है। ऐसा करने वाले मरीज़ों की स्थिति जल्द ही खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि काफ़ी वक़्त गुजर जाता है। इस तरह की लापरवाही बरतने वाले मरीज को भी एमडीआर टीबी होने का खतरा प्रबल हो जाता है। सीएस ने कहा कि जिले के किसी भी व्यक्ति को टीबी से संबंधित कोई लक्षण दिखाई पड़े तो तत्काल सरकारी अस्पताल जाएं।
मरीज़ों को उचित परामर्श के साथ इलाज़ की व्यवस्था निःशुल्क: सीडीओ
ज़िला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अशरफ़ रिज़वी ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यक्ष्मा विभाग, एसटीएस, टीबी चैंपियन, आशा कार्यकर्ता सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा जिले में टीबी खोज अभियान चलाते हुए मरीजों को चिह्नित किया जा रहा है। विशेष अभियान के माध्यम से स्लम बस्ती, महादलित बस्ती, ईट भट्ठा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी संक्रमित मरीजों का पता लगाया जाता है। टीबी के मरीज़ों दवा लेने में कोई दिक़्क़त नही हो इसीलिए पीपीएसए के माध्यम से निजी चिकित्सक के यहां भी निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जा रही है।
2861 टीबी मरीज़ों को नियमित रूप से खिलाई जा रही है निःशुल्क दवा: डीपीसी
ज़िला यक्ष्मा विभाग के डीपीसी मज़हर अमीर ने बताया कि ज़िले में सदर अस्पताल परिसर स्थित ज़िला टीबी सेंटर (डीटीसी) एवं अनुमंडलीय अस्पताल में सीवीनेट से टीबी से संक्रमित मरीज़ों की जांच उपलब्ध है। वहीं डीटीसी, अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई एवं मनिहारी एवं सीएचसी कोढ़ा में त्रुनेट से जांच के लिए सेवाएं उपलब्ध है। जनवरी से लेकर अगस्त महीने तक ज़िले में टीबी मरीज़ों की संख्या 3683 हैं। इसमें 822 मरीज ठीक हो चुके हैं। फ़िलहाल 2861 संक्रमित मरीज़ों को निःशुल्क दवा खिलाई जा रही है। जिसमें जनवरी में 396, फरवरी में 426, मार्च में 471, अप्रैल में 500, मई में 469, जून में 464, जुलाई में 484 एवं अगस्त महीने में 473 टीबी मरीजों को उचित परामर्श के अलावा निःशुल्क दवा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं