सुपौल । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुपौल में सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की एक संयुक्त पहल से 'नया भारत, नए अवसर, नई समृद्धि’ के तहत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। सुपौल जिले में दूसरी बार इतने बड़े पैमाने पर अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय एवं बाहर की कई कम्पनियों ने भाग लिया। इस मेले में लगभग 300 से अधिक छात्र सम्मिलित हुए। संस्थान के प्रभारी प्राचार्य राहुल कुमार द्वारा दीप प्रज्जलित कर इस मेले का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी एवं संस्थान के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
उद्घाटन सत्र के पश्चात् मेले में प्रतिनिधित्व कर रहे कम्पनियों के बारे में अभ्यर्थियों को विस्तार से बताया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुपौल के प्राचार्य ने छात्रों को बताया गया कि अप्रेंटिसशिप करने से क्या-क्या लाभ होगा और यह करने से कैसे अपने जीवन को रोजगारपरक बना सकते हैं।
अप्रेंटिसशिप की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के ग्रुप अनुदेशक ललन राम, अमन कुमार, अनुदेशक एवं अन्य कर्मियों ने कहा कि इस मेले में बेरोजगार एवं योग्य युवाओं को पंजीकृत प्रतिष्ठानों में रोजगार व अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जा रहा हैं, जिससे जुड़कर आप अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं। इस मेले में बेरोजगार एवं योग्य युवाओं को पंजीकृत कर कई प्रतिष्ठानों में रोजगार व अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण का अवसर मिला। इस मेले में 5वीं पास, स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर्स और आईटीआई डिप्लोमा धारक व ग्रेजुएट योग्यता वाले अभ्यर्थी भाग लिये। इस मेले में कई कम्पनियों / प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए अस्थाई रूप से कुल 102 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में कई स्थानीय एवं बाहरी कम्पनियों ने भाग लिया, जिसमें टाटा मोटर्स, गुजरात, स्पार्क मिन्डा, गुजरात, सुजुकी मोटर्स, गुजरात, लावा इन्टर नेशनल लि0, नोयडा, स्नाइडर इलेक्ट्रीक, नोयडा, एम०आर०एफ० लिमिटेड, गुजरात, रूप पॉलिमर्स लिमिटेड हरियाणा, ऑटो इन्टरनेशनल कॉमपोनेन्ट प्राईवेट लिमिटेड सहित अन्य कई कम्पनियों ने भाग लिया।
अप्रेंटिसशिप मेले के लिए सभी कम्पनियों को संस्थान में अलग-अलग कमरे आवंटित किया गया ताकि छात्रों की अत्यधिक भीड़ के कारण किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो और छात्र अपने इच्छा के अनुसार अपनी मनपसंद कम्पनी में अप्रेंटिसशिप के लिए साक्षात्कार दे सके। इस मेले में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों माध्यम से अप्रेंटिसशिप के लिए विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन प्रक्रिया सम्पन्न कराया गया।
इस मौके पर लगभग 251 छात्रों का अप्रेंटिसशिप के लिए पोर्टल पर रजिस्टेशन कराया गया वहीं कुछ प्रतिष्ठानों का भी अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया। प्राचार्य राहुल कुमार द्वारा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की एक संयुक्त पहल से ‘नया भारत, नए अवसर, नई समृद्धि’ के तहत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में तमाम अप्रेंटिसशिप करने हेतु चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी गई साथ ही इस मेले में स्थानीय एवं दूर-दूर से आये हुए विभिन्न कम्पनी के प्रतिनिधियों को मेले के सफल आयोजन एवं प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु धन्यवाद ज्ञापन के साथ मेले का समापन किया गया। मेले के सफल आयोजन में संस्थान के सभी कर्मियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं