Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 को लेकर दिया गया प्रशिक्षण



सुपौल।
नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 के 80 मास्टर प्रशिक्षकों को शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार भवन में प्रशिक्षण दिया गया। ये मास्टर प्रशिक्षक आगामी चुनाव हेतु मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण कोषांग के माध्यम से कराया गया। 

नोडल मास्टर प्रशिक्षक धर्मेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि यह चुनाव एम2 मॉडल ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा। इस चुनाव में पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद का चुनाव होगा। मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारियों के कार्य एवं दायित्व, ईवीएम संचालन विधि, मॉक पोल, ईवीएम सीलिंग तथा विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने के संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे निर्धारित था जिसमें प्रथम घंटा में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण हुआ तथा अंतिम दो घंटा व्यक्तिगत प्रशिक्षण तथा विभिन्न प्रपत्रों यथा- पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, रिकॉर्ड किये गए मतों का लेखा, वीटीआर आदि भरवाया गया। निर्धारित समय पर प्रशिक्षण समाप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं