Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुरसर नदी में नहाने के दौरान 18 वर्षीया युवती डूबी, दो किमी दूर मिला शव


  • छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात की रहने वाली थी मृतका
  • जब तक गोताखोर पहुंचे नदी की तेज धारा में बहकर दो किमी दूर पहुंच चुकी थी बीए पार्ट वन की छात्रा

नदी किनारे युवती की खोजबीन में जुटे परिजन व अन्य

छातापुर (सुपौल)। थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात की रहनेवाली 18 वर्षीया युवती की शुक्रवार को सुरसर नदी में नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गई। युवती मुन्नी कुमारी दिनेश साह की पुत्री बताई जाती है जो जिउतिया पर्व के निमित्त अपने अन्य सहेलियों के साथ गांव से पूरब प्रवाहित सुरसर नदी में स्नान करने गई थी। नदी में डूबकी लगाते ही युवती तेज धारा में बह गई। आस पास स्नान कर रही सहेली व महिलाओं के शोर मचाने पर लोगों ने नदी में प्रवेश कर खोजबीन की लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। नतीजतन परिजनों ने मामले की जानकारी थानाध्यक्ष व सीओ को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारी द्वय ने गोताखोरों को बुलाया। स्थानीय लोगों के अनुसार गोताखोर तकरीबन दो घंटे विलंब से पहुंचे। गोताखोर डूबने के स्थान पर खोजबीन कर ही रहे थे कि दो किमी दूर हसनपुर के समीप नदी से पाट निकाल रहे किसानों की नजर युवती पर पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती को नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। इधर, युवती का शव बरामद होते ही परिवार में चीख पुकार मच गया और बस्ती में मातम पसर गया। परिजनों ने बताया कि युवती बीए पार्ट वन की छात्रा थी और चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थी। मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। शुक्रवार की देर संध्या परिजनों द्वारा शव के दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं