Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मनमाने ढंग से मरीजों से वसूली जा रही है राशि,नहीं दिया जा रहा है पावती रसीद ।

  •  बगैर चिकित्सक के ही संचालित हो रहे हैं नेशनल अल्ट्रासाउंड सेंटर । 




 बाजार में बगेर चिकित्सक के संचालित नेशनल अल्ट्रासाउंड सेंटर 


किशनपुर (सुपौल) । आयुक्त कोशी प्रमंडल सहरसा सहित जिला पदाधिकारी सुपौल के दिशा निर्देश के बावजूद भी किशनपुर में एक दर्जन से अधिक अवैध अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित है । जहां मरीजों को दवा, जांच और अल्ट्रासाउंड के नाम पर मनमाने ढंग से राशि की उगाही की जा रही है । जिस पर लगाम लगाने के लिए वरिय पदाधिकारीयों के द्वारा पूर्व में ही दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है । वहीं दिशा निर्देश के आलोक में पीएचीसी प्रभारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा के द्वारा सभी अवैध अस्पताल, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर इत्यादि को नोटिस भेजने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है । पीएची प्रभारी के अनुशार सर्व प्रथम अल्ट्रासाउंड सेंटर सहित अन्य से आवश्यक कागजात की मांग की जा रही है । जिसके बाद भोतीक स्थापन भी किया जाएगा । उन्होंने  स्पष्ट तौर पर कहा है कि जो भी अस्पताल, क्लीनिक, पेथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में संचालित नहीं होगें उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । कुछ दिन पूर्व ही किशनपुर बाजार में अवैध रूप से संचालित मां अल्ट्रासाउंड सेंटर के विरुद्ध पीएचसी प्रभारी के द्वारा कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटर में ताला झड़ दिया गया था । और संचालक से कागजात की मांग की गई थी । लेकिन इस बार कुछ उल्टा ही हो रहा है । बता दे की इस बार संबंधित अस्पताल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों को नोटिस भेजकर दस्तावेजों की मांग की जा रही है । जिसके बाद जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

वहीं हाल के दिनों में बाजार स्थित मनोज मेडिकल कंप्लेक्श में खुली  नेशनल अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन चिकित्सक के अनुपस्थिति में ही की जा रही है । इतना ही नहीं अल्ट्रासाउंड संचालक के द्वारा मरीजों को दिग्भ्रमित कर अनाप-शनाप राशि भी वसूले जा रहे है । यह कि उक्त राशि का कोई पावती रसीद भी नहीं दिया जा रहा है । मामले को लेकर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अभिषेक सिन्हा ने कहा कि हर हाल में अल्ट्रासाउंड सेंटर में चिकित्सकों की मौजूदगी अनिवार्य है । यदि चिकित्सकों के गैर मौजूदगी में अल्ट्रासाउंड का का संचालन किया जा रहा है और रिपोर्ट दी जा रही है तो वह निहायत ही गलत है । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संचालको को नोटिस भेजकर संबंधित दस्तावेजों की मांग की जा रही है । तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई किए जाएंगे । 




कोई टिप्पणी नहीं