Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एक सड़क के लिए तरस रहे गांव के लोग, पांच किमी का चक्कर लगाने को हो रहे विवश


  • सड़क का हो चुका है टेंडर, स्थानीय विधायक को आवेदन के बाद भी नहीं हुआ निर्माण कार्य शुरु 
  • तुलसीपट्टी के वार्ड नंबर- 13 का मामला, सड़क निर्माण शुरु नहीं किये जाने से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही दिक्कत



सड़क पर खड़े होकर विरोध जताते ग्रामीण

बलुआ बाजार(सुपौल)।  एक तरफ जहां सरकार 100 परिवारों की बस्ती को पक्की सड़क से जोड़ने का दावा कर रही है। वहीं तुलसीपट्टी वार्ड नंबर- 13 के लोग सड़क के अभाव में आवागमन की समस्या से जूझ रहे है। मामला विशनपुर शिवराम पंचायत के तुलसीपट्टी वार्ड नंबर 13 का है,  वीरपुर-बथनाहा मार्ग से जुड़े तुलसीपट्टी के पूरब और दक्षिण में कुल 1.5 किमी की सड़क का निर्माण होना है। बावजूद जनप्रतिनिधियों का इस दिशा में ध्यानाकर्षण नहीं हो रहा है। सड़क निर्माण नहीं होने से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को भड़क उठा और लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण वार्ड सदस्य गुलाब दास, उपमुखिया महेंद्र साह, अजय शाह, विकास साह, मिथलेश साह, सुनील साह, सुरेश साह, अजय साह, संतोष दास, सुभाष दास, अभिमन्यु साह, कृष्ण मोहन साह, फूलचंद्र दास, मनोज दास आदि ने बताया कि तुलसीपट्टी वार्ड नंबर 13 और ठूठी पंचायत के चार वार्डों के लगभग दस हजार लोग इस रास्ते से आवाजाही करते हैं। सड़क की दयनीय हालत होने के कारण लोगों को बरसात के समय 5 किमी घूमकर आवागमन करने को विवश होते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क तुलसीपट्टी वार्ड नंबर 13 को वीरपुर-बथनाहा मुख्य मार्ग से जोड़ती हैं। बताया कि सड़क का टेंडर ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत एक साल पूर्व हो चुका है। बावजूद निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है। कहा कि कच्ची सड़क रहने के कारण बरसात में सड़क पर जलजमाव का नजारा होता है और सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। गांव के किसानों को खेतों तक जाने के लिए यह पहुंच पथ भी है। ऐसे में पानी भर जाने के कारण खेतों तक ट्रैक्टर आदि ले जाने में भी परेशानी होती है। वार्ड 13 के वार्ड सदस्य गुलाब दास ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू को वीरपुर आईबी में लिखित आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया था, किंतु सड़क निर्माण की दिशा में अब तक पहल नहीं हो पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं