Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के तहत अधिक से अधिक टीकाकरण करने का दिया गया लक्ष्य:

  •  जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के आलोक में टीकाकरण महाअभियान का हुआ सफल संचालन:
  • टीकाकरण महाअभियान के दौरान 23 हजार 838 योग्य लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत: सिविल सर्जन
  • शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर चलाया जाता है महाअभियान: डीपीएम

 



कटिहार (26 अगस्त)।

वैश्विक महामारी कोविड-19 ऐसी पहली महामारी साबित हुई है। जिस कारण विश्व के लगभग सभी देश प्रभावित हुआ हैं। महामारी की शुरुआत में कोविड-19 अनुरूप व्यवहार जैसे: मास्क का इस्तेमाल, सामाजिक दूरी एवं निरंतर हाथों की सफ़ाई ही सबसे कारगर हथियार थे। लेकिन कोरोना महामारी फ़ैलने के बाद से ही वैश्विक स्तर पर कोरोना से बचाव के स्थायी तौर पर उपायों की ख़ोज शुरू होने लगी थी। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा के दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में शत-प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कटिबद्ध है। गुरुवार को जिले में टीकाकरण से वंचित 23 हज़ार 8 सौ 38 योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया। जिसमें 3 हजार 1 सौ 52 प्रथम डोज़, 3 हज़ार 8 सौ 69 द्वितीय डोज़ जबकि 16 हज़ार 8 सौ 17 बूस्टर डोज़ दिया गया है।


टीकाकरण महाअभियान के दौरान 23 हजार 838 योग्य लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ डीएन झा ने बताया कि सभी प्रखंडों में अलग-अलग वरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने के बाद इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल किया गया है। टीकाकरण के दौरान जिले के लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज़ लगाया गया है। जिसमें अमदाबाद में 583, आजमनगर में 1022, बलरामपुर में 877, बरारी में 2101, बारसोई में 2126, डंडखोड़ा में 258, फ़लका में 1897, हसनगंज में 751, कदवा में 6099, कोढ़ा में 1549, कुर्सेला में 834, मनिहारी में 2112, मनसाही में 224, प्राणपुर में 834, सदर प्रखंड में 988, समेली में 566 जबकि शहरी क्षेत्र में 23 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। ज़िले में 3152 प्रथम डोज़, 3869 द्वितीय डोज़ जबकिं बूस्टर डोज़ 16 हजार 817 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं