Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एमओ की जांच रिपोर्ट पर पूछे गए शोकॉज का जवाब देने का मियाद खत्म, डीलर पर लटक रही कार्रवाई की तलवार


  • झखाड़गढ़ पंचायत के वार्ड नंबर एक के डीलर जेपी सिंह पर लगा है खाद्यान्न के कालाबाजारी का आरोप
  • ग्रामीणों ने गत 13 अगस्त को खाद्यान्न की कालाबाजारी करते बाइक सहित एक क्विंटल 40 किलो अनाज पकड़ किया था हवाले
  • एसडीएम से शिकायत करने पर प्रभारी एमओ ने डीलर की दुकान पर पहुंच की थी जांच, रिपोर्ट सौंपने के बाद पूछा गया था शोकॉज


सुपौल।  झखाड़गढ़ पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक के जविप्र विक्रेता की कारगुजारियों के किस्से पूर्व से जगजाहिर होते रहे हैं। वार्ड के उपभोक्ताओं द्वारा पूर्व में भी कई बार कालाबाजारी किये जाने को लेकर अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन हर बार डीलर जय प्रकाश सिंह का रसूख हावी रहा। लेकिन 13 अगस्त को ग्रामीणों ने जब खाद्यान्न पकड़ एसडीएम से शिकायत की तो प्रभारी एमओ शुभम कुमार ने स्थल पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से लिया और जांच कर एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी। जांच प्रतिवेदन के आलोक में एसडीएम कार्यालय से डीलर को स्पष्टीकरण पूछा गया, जिसकी मियाद बुधवार को समाप्त हो रही है। तीसरी दफा पूछे गए स्पष्टीकरण का संतोषप्रद जवाब समर्पित किया गया या नहीं यह तो फिलहाल उत्तरहीन है। लेकिन लगातार डीलर की कारगुजारियों की शिकायत करते रहे उपभोक्ता इस बार कार्रवाई को लेकर आशान्वित दिख रहे हैं। जानकारी देते हुए उपभोक्ता मून्ना कुमार ने बताया कि लगातार उपभोक्ताओं की हकमारी करते रहे डीलर के विरुद्ध इस बार विभागीय कार्रवाई होती दिख रही है। बताया कि दो माह पूर्व भी ट्रैक्टर से उपभोक्ताओं का खाद्यान्न कालाबाजारी किया जा रहा था, जिसका वीडियो बनाकार विभाग से शिकायत की गई थी। बावजूद कार्रवाई नहीं हुई और डीलर की अवैध गतिविधि जारी रही। वीडियो बनाए जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद उक्त डीलर ने कालाबाजारी का नया तरीका ढूंढ लिया और अब बाइक से दो-दो बोरी करके माल ढोया जा रहा है। बताया कि 13 अगस्त को प्रभारी एमओ ने जांच की तो तीन स्थानों पर खाद्यान्न रखा पाया गया था। जिसे 14 अगस्त को खपाया गया। कहा कि 14 तारीख को 20-22 की संख्या में बाहर से बाइक वाले आए जो गोदाम में पड़े खाद्यान्न को अन्यत्र लेकर चले गए। 

उठाव से पूर्व डीलर बनिये से कर लेते हैं सेटिंग, गोदाम में खाद्यान्न पहुंचते ही कालाबाजारी का खेल हो जाता है शुरु

डीलर के दरवाजे लगे ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा खाद्यान्न।

शिकायतकर्ता की मानें तो उठाव से पूर्व ही डीलर द्वारा बनिये से सेटिंग कर ली जाती है और जैसे ही खाद्यान्न गोदाम में पहुंचता है उपभोक्ताओं में वितरण की बजाय कालाबाजारी का खेल शुरु हो जाता है। बढिया अनाज की कालाबाजारी कर जो शेष बचता है उसे उपभोक्ताओं में वितरण किया जाता है। यह भी बताया कि वार्ड के अधिकांश उपभोक्ता समीप के डीलर मो कलाम व गणेश झा से अपने हिस्से के खाद्यान्न का उठाव करते हैं। जबकि आसपास पंचायत के चिह्नित लोगों को बुलाकर वार्ड के जविप्र विक्रेता जेपी सिंह द्वारा पॉस का कोरम पूरा किया जाता है। बताया जाता है कि इससे पूर्व भी दो बार उक्त डीलर से स्पष्टीकरण का जवाब मांगा जा चुका है, जिसका जवाब देना उन्होंने उचित नहीं समझा। अब तीसरी दफा पूछे गए शोकॉज का जवाब वे देते हैं अथवा नहीं कहना मुश्किल है। लेकिन इस बार विभाग से जिस प्रकार का एक्शन लिया गया है उससे लगता है कि कार्रवाई फलीभूत होने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं