Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर/सुपौल- वार्ड में बिना बोर्ड के क्रियान्वित योजना कार्य का इस्टिमेट मांगने पर भड़के जेई ने उपमुखिया सह विशिस अध्यक्ष पुत्र को कहा पागल-बेहुदा


  • 15वीं वित्त मद से मवि महद्दीपुर परिसर में हो रहा शौचालय का निर्माण, मोबाईल से हुए बातचीत का ऑडियो हो रहा वायरल
  • अपने इंजीनियर पुत्र के साथ जेई के व्यवहार से व्यथित उपमुखिया ने बीडीओ को आवेदन देकर की इस्तीफे की पेशकश

सुपौल न्यूज ब्यूरो

सुपौल। किसी भी सरकारी नौकरी के पद में सेवा शब्द जुड़ा है और यही शब्द जनतंत्र में जनता के प्रति समर्पित माना जाता है। लेकिन जब यही बोझ बनने लगे तो फिर कुर्सी की हनक सिर चढ़कर बोलती है। ऐसा इसलिए कि छातापुर प्रखंड के उधमपुर पंचायत की उपमुखिया के इंजीनियर पुत्र द्वारा उनके वार्ड में क्रियान्वित योजना का इस्टिमेट मांगे जाने पर पंचायत के जेई के साथ मोबाईल पर हुए वार्तालाप का ऑडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। यूं तो प्रखंड में 15वीं वित्त मद से क्रियान्वित योजनाओं में अधिकारी, भेंडर व जनप्रतिनिधियों के गठजोड़ से जमकर अनियमितता मचाए जाने की खबर सरेआम हो रही है। हालात हैं कि कार्यारंभ के समय न तो स्थल पर बोर्ड बनाकर सूचनाएं अंकित की जाती है और ना ही किसी के पूछने पर उसे जानकारी ही दी जाती है। पहले जैसे-तैसे कार्य का निष्पादन किया जाता है और बाद में बोर्ड बनाकर स्थल से विदा ले लिया जाता है। बताया तो यहां तक जाता है कि बोर्ड की उम्र मात्र दो-चार दिन की होती है, जिसे बाद में लतिया कर गिरा दिया जाता है। जानकारों की मानें तो ऐसा इसलिए होता है कि जैसे-तैसे हो रहे कार्य के बीच में कोई टोका-टोकी न करे। बस यही हुआ उधमपुर की उपमुखिया शायरा खातून के बीटेक पुत्र मो इब्राहिम के साथ। पंचायत में अपनी मां का प्रतिनिधि बताने वाले मो इब्राहिम ने पंचायत सचिव व जेई से उनके वार्ड में हो रहे कार्य की जानकारी लिखित रुप में मांगी। नहीं देने पर मो इब्राहिम ने अपने मोबाईल नंबर-9570311485 से जब जेई प्रभात रंजन के मोबाईल नंबर- 7903632292 पर कॉल किया तो जेई श्री रंजन आक्रोशित हो गए और उन्हें पागल और बेहुदा शब्दों से नवाज दिया। अपने पुत्र के साथ हुए व्यवहार से उपमुखिया इतनी व्यथित हुईं कि उन्होंने बीडीओ छातापुर से इस्तीफे की पेशकश कर दी। यहां यह बता दें कि जिस विद्यालय में योजना का क्रियान्वयन हो रहा है उपमुखिया वहां की अध्यक्ष हैं। 


पंचायत के जेई प्रभात रंजन व उपमुखिया के इंजीनियर पुत्र मो इब्राहिम के बीच बातचीत का अंश


इब्राहिम: गुड मॉर्निंग…

जेई प्रभात रंजन: गुड मॉर्निंग के बात नहीं है, हर मिनट में आप एगो मैसेज छोड़ते हैं, आप क्या समझते हैं अपने आपको, इंजीनियर हैं आप, छह गो कॉलम पड़ रहा है कि नौ गो कॉलम पड़ रहा है आपको पता है कै गो पड़ रहा जे…

इब्राहिम: वही न बोल रहे हैं…

जेई प्रभात रंजन: काम फाइनल होगा तब आप फोन कीजिएगा, एगो मैसेज नहीं आना चाहिए, समझे, आदमी काम में रहता है दिनभर मैसेज करते रहता है ई पागल आदमी, काम फाइनल होगा तब बोलना कि कुछ गलती हुआ है। अभी छह गो पड़ा और आज देगा तीन गो तो नौ गो नहीं होगा…

इब्राहिम: अभी उसमें जो बना हुआ है, अभी 6 ही है…

जेई प्रभात रंजन: 6 गो है तो तू काहे मर रहा है जी, अभी काम फाइनल हो गया है…

इब्राहिम: अरे आप इस्टिमेट दिखाइएगा न, बताइए…

जेई प्रभात रंजन: तोरा कौंची के इस्टिमेट दिखावेंगे, तू बीडीओ है कि एसडीओ है जे देखावेंगे, कोई अधिकारी है तू जी…

इब्राहिम: इस्टिमेट नहीं दिखाइएगा…

जेई प्रभात रंजन: नै दिखाएंगे, तू अधिकारी है क्या, तू अधिकारी है… 

इब्राहिम: अच्छा ठीक है…

जेई प्रभात रंजन: पागल, बेहुदा आदमी…।


बोले जिम्मेदार

वायरल ऑडियो को लेकर जेई प्रभात रंजन से पूछने पर उन्होंने बताया कि दिन रात फोन कर करके माथा खराब किए हुए है। काम चल रहा है और दिन रात फोन करता है। 15 दिन से इतने पदाधिकारी आते हैं कि दिन रात परेशान हो गए हैं। बार-बार मैसेज व कॉल करता है। इस्टिमेट मांगता है, इस्टिमेट हम किस हिसाब से उसको देंगे। इस्टिमेट हम अभिकर्ता को सौंप सकते हैं, बीडीओ कभी देखने के लिए मांगेगे तो उन्हें दिखा सकते हैं। उपमुखिया को कोई आपत्ति है तो वो बीडीओ साहब को जाकर बोल सकते हैं। जहां तक बात रही इस्टिमेट देने की तो उसको हम इस्टिमेट कैसे दे सकते हैं। उसको इस्टिमेट देखने का अधिकार नहीं है। वहीं मामले में बीडीओ रितेष कुमार सिंह ने बताया कि वायरल ऑडियो से संबंधित जानकारी मेरे संज्ञान में आया है। उपमुखिया द्वारा आवेदन भी कार्यालय को दिया गया है। मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हांलांकि सुपौल टाइम्स इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।



कोई टिप्पणी नहीं