Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर - विधिक संघ ने विदाई सह स्वागत समारोह आयोजित कर जजों को किया सम्मानित

 विधिक संघ ने विदाई सह स्वागत समारोह आयोजित कर जजों को किया सम्मानित

वीरपुर (सुपौल)। व्यवहार न्यायालय वीरपुर में विधिक संघ द्वारा स्थांतरित जजो की विदाई एवं आगंतुक जजो के स्वागत में  सोमवार को विधिक संघ के सचिव अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण राण की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में स्थांतरित हुये न्यायाधीश ऐसीजेएम कन्हैया लाल यादव को पाग शॉल विधिक संघ के पूर्व सचिव श्यामानन्द मिश्र माला वरीय उपाध्यक्ष रामचंद्र प्रशाद, अंग वस्त्र सचिव लक्ष्मी नारायण राण डायरी संयुक्त सचिव एसपी मंडल ने प्रदान कर स्वागत किया । वही स्थांतरित मुंसिफ बिभूति भूषण को पाग शॉल पूर्व अध्यक्ष राज नारायण देव् माला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,ब्रिभकेश में अंग वस्त्र सहित उपाध्यक्ष शिवनाथ कुमार, डायरी कलम संयुक्त सचिव विपिन कुमार ने प्रदान कर विदाई दी । वही नव पदस्थापित एसडीजेएम हेमंत कुमार को कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, जेएम प्रथम प्रणव कुमार को संयुक्त सचिव मिथलेश आचार्य, मुंसिफ कंचन यादव को सुश्री संध्या झा ने बुके देकर स्वागत किया।

इस मौके पर अधिवक्ताओं ने स्थांतरित जजों के साथ व्यतीत किए न्यायिक कार्यो को याद कर उनके सुखद जीवन की मंगल कामना की और उनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलने की बात कही । न्यायधीशों ने भी इस न्यायालय परिसर में न्याय कार्य मे अधिवक्ताओं के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्हें याद करने की बात कही ।

नव पदस्थापित जजो ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि लोगो को सुलभ और त्वरित न्याय की व्यवस्था बनाये रखने में पूरा सहयोग रहेगा। कार्यक्रम का समापन में अधिवक्ता मिथलेश कुशवाहा ने कहा कि स्थांतरित जजों ने जिस प्रकार युवा अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन किया था उसी प्रकार नव आगन्तुक जजों से भी हम युवा अधिवक्ताओं की अपेक्षा होगी कि  वे भी समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करें । विदाई सह स्वागत समारोह के मौके पर कोषाध्यक्ष चंदशेखर वर्मा, कार्यकारणी सदस्य सुबोध कुमार शर्मा के अलावे अन्य अधिवक्तागण एवं कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं