Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

देर संध्या जिलाधिकारी पहुँची जोगबनी, मिरगंज पुल सहित आईसीपी तथा सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण


फोटो कैप्सन- जोगबनी में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, एसडीओ व अन्य
जोगबनी (अररिया)। सोमवार की संध्या जिलाधिकारी इनायत खान सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी पहुँच कर सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया। सोमवार को निरीक्षण के क्रम में जोगबनी पहुँच कर सर्वप्रथम मीरगंज में बन रहे नवनिर्मित पुल की कार्य प्रगति को देखा तथा संवेदकों को निर्देश दिया कि तय समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करें। वहीं उन्होंने आईसीपी का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात वे भारत नेपाल मुख्य नाका में पहुँच सीमा क्षेत्र तथा नोमैन्स लैंड का निरीक्षण किया। इस दौरान जोगबनी नप के पूर्व उपमुख्य पार्षद नरेश प्रसाद जिलाधिकारी से सामान्य भेंट वार्ता कर निकट मानसून को देखते हुए इंद्रानगर में स्थित चेंगामारी धार के चौड़ीकरण व जल्द सफाई करवाने का आग्रह किया। जिस पर जिलाधिकारी ने वहां मौजूद जोगबनी नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को नहर के सफाई की जल्द व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया। वही इस अवसर पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीएसपी रामपुकार सिंह, सीओ व जोगबनी थानाध्यक्ष आफताब अहमद मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं