Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राजद की सदस्यता अभियान कार्यक्रम की सफलता को लेकर कोसी क्षेत्र के नवनिर्वाचित एमएलसी डॉ पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच

वीरपुर (सुपौल टाइम्स प्रतिनिधि)। कोसी कमिश्नरी क्षेत्र से राजद के नवनिर्वाचित एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह रविवार को राजद पार्टी के सदस्यता अभियान के क्रम में कार्यकर्ताओं से मिलने बसंतपुर मुखिया नेहा मौसम खैरवार के यहां पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में राजद की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सभी संप्रदाय एवं सभी जाति के लोग अधिक से अधिक संख्या में राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। पार्टी की ओर से पंचायत से प्रखंड और जिला स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा इस सदस्यता अभियान के क्रम में रविवार को छातापुर में 325 एवं बसंतपुर में 275 लोगों को राजद की सदस्यता दिलाई गई है। उन्होंने कहा की विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही हमने पंचायत प्रतिनिधियों को मिलने वाले सम्मान भत्ता के सवाल को उठाया है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना धरातल पर कहीं भी नहीं दिखती है। सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना नल का जल योजना बिल्कुल फिसड्डी साबित हुई है और इसमें भारी घोटाला हुआ है। अगर जांच की जाए तो कितने अधिकारियों से लेकर नेता तक जेल की शोभा बढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों ही कोसी तटबंध का निरीक्षण किया गया है, जबकि प्रत्येक वर्ष बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य एवं बाढ़ अवधि में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य  पर कई सौ करोड़ रुपए खर्च की जाती हैं। लेकिन किसी अधिकारियों पर कोई जवाबदेही तय नहीं होती है। यह अफसर, ठेकेदार और नेताओं का गठजोड़ से हर साल करोड़ों की लूट की जाती है। तटबंध की सुरक्षा की योजना एक वर्षीय नहीं वरण 10 वर्षीय योजना बनाई जानी चाहिए। साथ ही रखरखाव की जिम्मेदारी अधिकारियों पर तय होनी चाहिए। मॉडलिंग रिसर्च सेंटर एक बेहतर योजना है जिसे जल्द से जल्द मूर्त रूप दिया जाना चाहिए। लेकिन यहां आने पर जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के क्रम में पत्रकारों को कार्यक्रम स्थल से दूर ही रोक दिया गया था, जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अन्याय है और निश्चित रूप से अंदर खाने में कोई ऐसी कारगुजारी चल रही थी जिसे लोगों से छिपाया जाना था।

इस अवसर पर उन्होंने बसंतपुर की मुखिया नेहा मौसम खेरवार प्रखंड प्रमुख बसंतपुर तरुण राम सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम सामाजिक कार्यकर्ताओं को राजद की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर रिटायर्ड कैप्टन तेज नारायण खेरवार, हृदय नगर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार मेहता, गोपीकृष्ण राय, निर्मल सिंह, मौसम खेरवार, श्रीलाल गोठीया, संजय सिंह, रामबाबू साह, लक्ष्मी नारायण राण, मोहम्मद सलीम आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं