Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर- सार्वजनिक राजाजी बाबा मंदिर से 48 घंटे के भगैत आयोजन को लेकर निकाला गया कलश शोभायात्रा


वीरपुर (सुपौल)। बसंतपुर पंचायत के वार्ड 9 स्थित हनुमान नगर गांव के राजा जी स्थान में 48 घंटे के भगैत आयोजन को लेकर रविवार के सुबह 11 बजे कुंआरी कन्या एवं महिला श्रद्धालुओं के द्वारा 201 कलश के साथ शोभायात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने कोशी से निकली हैयाधार से कलश में जल भरकर पुनः आयोजन स्थल तक पहुंची।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पूजा समिति के सदस्य मंटू कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान नगर गांव सार्वजनिक राजाजी बाबा मंदिर से 48 घंटे के भगैत आयोजन को लेकर कलश शोभायात्रा निकाला गया है। इस कलश शोभायात्रा में 201 कुंआरी कन्या एवं महिला श्रद्धालुओ ने भाग लिया। यह आयोजन बीते 15 वर्षों से किया जाता रहा है। मंदिर के पुजारी धनी लाल मंडल के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है।

48 घंटे के इस भगैत आयोजन में प्रतापगंज, भीमपुर, नाग पिपराही, हृदयनगर, हरिहरपुर कुल 6 जगहों से भगैत मंडली को बुलाया गया है। जिनके द्वारा 48 घंटे तक भगैत गाकर कार्यक्रम किया जाता रहेगा। जो रविवार के दिन के 3:00 बजे से शुरू की गई है।

श्रद्धालुओं की मान्यता है कि जिसके द्वारा भी राजा जी स्थान पर जो मनोकामनाएं मांगी गई है वह अवश्य पूर्ण होती है। इसे लेकर श्रद्धालुओं की काफी आस्था इस स्थान से जुड़ी रहती है। इस आयोजन में नेपाल के साथ-साथ आसपास इलाकों के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है।


कोई टिप्पणी नहीं