Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Supaul/पिपरा- युद्ध स्तर पर चल रहा भूमि सर्वे का कार्य

संजीव कुमार
पिपरा (सुपौल टाइम्स)। पिपरा अंचल अंतर्गत दिनापट्टी पंचायत सरकार भवन शिविर कार्यालय में आजकल भूमि सर्वेक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है, जिसका मकसद भूमि विवाद को कम करना है। साथ ही खतियान एवं भूमि नक्शा का डिजिटलाइजेशन कर रैयतो को अपना जमीन का ब्यौरा देखने में आसानी हो।


इस शिविर कार्यालय के अंतर्गत कुल 21 मौजा का सर्वे का कार्य चल रहा है जिसमें अभी तक कुल 6 मौजा का नक्शा एवं खानापूरी पर्चा बट चुका है, साथ ही उपरोक्त मौजा का आगे की सुनवाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। अगले सप्ताह मौजा जीवछपुर का खानापूरी पर्चा बँटने वाला है, अमहा राजपुर तथा देवी पट्टी में खाना पुरी का कार्य चल रहा है, बाकी मौजा का खेसरा पंजी (P6) के भूसर्वेक्षण सॉफ्टवेयर में एंट्री का कार्य चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं