Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Supaul/वीरपुर- एसएसबी ने 177 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

आश नारायण मिश्रा
वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45वी बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर ने गुप्त सूचना के आधार पर 177 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। 


जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 45वी बटालियन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सीमा स्तम्भ संख्या 206/1 के समीप नेपाल प्रभाग से एक व्यक्ति शराब लेकर भारतीय प्रभाग में ईकठा कर रहा है। कार्यवाही को अंजाम देते हुए सब इंस्पेक्टर सरस्वती कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल सतीश कुमार, अनिल कुमार, आशा कुमारी तथा मीनाक्षी देवी विशेष गश्ती दल का गठन करते हुए रवाना हुए। चिन्हित स्थान पर पहुँचते हीं देखा गया कि एक व्यक्ति 206/1 के समीप कुछ बोरियों में सामान रखा है। उसी वक़्त विशेष गश्ती दल द्वारा चारों ओर से सीमा स्तम्भ पर मौजूद व्यक्ति को घेर कर उसके रखे समान को खोलकर देखा गया। तलाशी के दौरान 82 बोतल दिलवाले सौफ़ी तथा 95 बोतल उमंगा ब्रांड मिला जिसे जब्त कर लिया गया। जब्त की गई शराब और कारोबारी को उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द किया गया। कारोबारी की पहचान राज किशोर मण्डल, जो थाना बीरपुर, जिला सुपौल का निवासी है।

कोई टिप्पणी नहीं