Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

आग लगने से 10 परिवार के 12 घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख

छातापुर (सुपौल टाइम्स प्रतिनिधि)। बलुआ थाना क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत स्थित विशनपुर शिवराम स्थित मलाह टोला वार्ड 11 में घूरे से निकली चिंगारी से अचानक आग लगने से 10 परिवार के 12 घर समेत लाखों की संपति जलकर राख हो गई। जिस कारण अग्निपीड़ित को ठिठोरते ठंड में रहने तक का भी आशियाना उजड़ गया। हालांकि स्थानीय थाना के सूचना पर मौके पर वीरपुर और बलुआ से दमकक गाड़ी मंगाने के बाद भी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस बीच करीब 10 परिवार के घर समेत लाखों की नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम जीवछ मुखिया घर में अचानक आग लग गई। उस समय घर के सभी सदस्य घर में आराम कर रहे थे। उसी क्रम में अचानक आग लग गई। इसी बीच आसपास के ग्रामीणों ने आग की लपटें देखकर हो हल्ला किया। जिसके बाद घर के सदस्य समेत आसपास के ग्रामीणों ने अगलगी स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को आग के आसपास भी जाना मुश्किल हो रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। सूचना मिलने के बाद बलुआ थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बलुआ अग्निशामक समेत वीरपुर से अग्निशामक को बुलाया और आग पर काबू पाने लगे।



 इधर, करीब 2 घंटे बाद दमकल गाड़ी एवं ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए। लेकिन तब तक टीरु मुखिया के दो घर जिवछ मुखिया के घर, प्रमा मुखिया के एक घर, शंकर मुखिया के एक घर, प्रदीप मुखिया के एक घर, बालकृष्ण मुखिया एक घर, कृपानंद मुखिया के एक घर, मलखु मुखिया के एक घर, गंगा मुखिया के एक घर समेत दयानंद मुखिया के दो घर अलावे 7 बकरी जलकर राख हो गया। साथ ही उस अगलगी की घटना में अग्निपीड़ित परिवार के लाखों का नुकसान हो गया। हालांकि अगलगी की सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कृषणानंद भिंडवार एवं उप मुखिया संतोष झा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इधर, बलुआ थाना के थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि अगलगी की सूचना मिली थी जिसके बाद वीरपुर औऱ बलुआ से दमकल गाड़ी भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग में काफी नुकसान हुआ है। लेकिन रात में काफी हकचल होने के बाद स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद ही क्षति का पता चल पाएगा

कोई टिप्पणी नहीं