Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बच्चे देश के भविष्य, उनका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी हम सबकी- विवेक मिश्रा (प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय परिषद)

किशोर न्याय परिषद ने विशेष बैठक कर किया 11 वादों का त्वरित निष्पादन


सुपौल (सुपौल न्यूज नेटवर्क)उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के आलोक में किशोर न्याय परिषद सुपौल ने विशेष बैठक का आयोजन कर बालकों के हित मे 15 वादों को चिन्हित किया जिसमें अधिवक्ता एवम अभियोजन पक्षों से विमर्श के बाद 11 वादों को तुरंत निष्पादित किया गया। ज्ञातव्य हो कि प्रधान मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्रा एवम सदस्य भगवान पाठक ने छोटे मोटे अपराध एवम गंभीर अपराधों की समीक्षा एवं सामाजिक जांच प्रतिवेदन और परामर्श प्रतिवेदन के आधार पर 11 वादों का त्वरित निष्पादन कर बच्चों के सर्वोतम हित मे निर्णय लिया गया।

वादों का निष्पादन कर प्रधान मजिस्ट्रेट विवेक मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है। उनका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम व नियम का उद्देश्य यह है कि हर स्थिति में बच्चों का संरक्षण हो। इस अवसर पर अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी अरविन्द कुमार पांडेय, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाण्डे, परामर्शी रमा शंकर झा, बेंच क्लर्क प्रवीण राही, योगानंद पाठक, संतोष कुमार, सुमन कुमार, पीएलवी वर्षा रानी उपस्थित थी।


कोई टिप्पणी नहीं