Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

SUPAUL/ बीरपुर - एसएसबी जवानों के बीच फिट इंडिया के तहत 15 अगस्त को किया जाएगा वॉली बॉल का आयोजन

आश नारायण मिश्रा / वीरपुर (सुपौल)। देश के 75वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया के तहत “आजादी के अमृत महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर 45वी बटालियन के प्रांगण मे  स्वतन्त्रता दिवस को होने वाले फाइनल वॉली बॉल मैच हेतु टीमों के चयन के लिए एसएसबी सीमा चौकियों के एक दूसरे के बीच वॉली बाल मैच का आयोजन किया गया। 

जानकारी देते हुए 45वी बटालियन के कमांडेंट एच के गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को सीमा चौकी कुनौली तथा सीमा चौकी नरपटपट्टी, सीमा चौकी भीमनगर तथा सीमा चौकी पिपराही एवं सीमा चौकी रेफूजी कॉलोनी तथा सीमा चौकी सतना के बीच वॉली वाल का मुक़ाबला हुआ जिसमे क्रमशः कुनौली, भीमनगर तथा रेफूजी कॉलोनी को जीत हासिल हुई है और कल सेमीफाइनल मुक़ाबले में तीनों विजेता टीम आपस मे मुक़ाबला करेगी और उसमे से 02 टीम स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय मे पारस्परिक मैच आयोजित किए जाएँगे और उनमे विजेता एवं उपविजेता टीम का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं