Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

SUPAUL/बीरपुर - 112 बोतल नशीली दवाइयो के साथ दो नशा के कारोबारियो को एसएसबी ने बाईक सहित किया गिरफ्तार

 

आश नारायण मिश्रा/ वीरपुर (सुपौल)(एसएनबी)। एसएसबी 45 वी वाहिनी के सीमा चौकी सहेबान ने गरुबार की सुबह पेट्रोलिंग के दौरान भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाए जा रहे 84 बोतल ड्राई ड्यलेक्स डीएक्स कफ सिरप, 28 बोतल ड्यलेक्स डीएक्स कफ सिरप कुल 112 बोतल तथा एक मोटरसाइकल को जब्त किया है। 45वी बटालियन कमांडेंट एच के गुप्ता ने बताया कि सीमा चौकी साहेबन के गस्ती दल सब इंस्पेक्टर एल डब्लू भूटिया के नेतृत्व मे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संग्राम सिंहहवलदार रमन झामनीभूषणथोर्तेटन टीकांस्टेबल गिरीश बोराप्रमोद कुमार तथा रमत पारटे कोशी स्पर संख्या 8.70 के समीप अपनी ड्यूटी कर रहे थे उसी समय एक बाइक पर 02 व्यक्ति उक्त स्पर के पास से  गुजर रहा था आशंका होने पर गस्ती दल ने उसे रोकते हुए आवश्यक पूछ ताछ कर बाइक की तलाशी लेने पर उसकी डिक्की से नशीली दबाई बरामद हुई। दवाई के सम्बंध में पूछताछ करने पर उनलोगों ने स्वीकार् किया कि वह भारत से दवाइयों को लेकर नेपाल जा रहा था। बरामद दबाबाइक और दोनों कारोबारी को 112 बोतल नशीली दबाग्लैमर मोटरसाइकल संख्या बीआर50एन 3170 तथा कारोबारी को रतनपुरा थाना को सौप दिया गया। कारोबारी की पहचान संजय कुमार यादव तथा कृष्ण कुमार यादव के रूप मे की गई है जो  गाँव बेलाथाना बासमतियाजिला अररिया का निवासी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं