सुपौल। राघोपुर प्रखंड अंतर्गत सेल्फ केयर सोसाइटी गोसपुर के तत्वावधान में रामनाथ मध्य विद्यालय गोसपुर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवा शुभम कुमार मिश्रा के जन्मदिवस के अवसर पर किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाई।
शिविर की सफलता के लिए सेल्फ केयर सोसाइटी के संरक्षक शेखर कुमार ने युवाओं से संपर्क कर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान करने की अपील की। इस पहल का सकारात्मक प्रभाव दिखा और 21 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर में शुभम मिश्रा, आशुतोष झा, फूलचंद, सन्नीदेव, राकेश, कन्हैया, राजेश, सुजय, सुमन, विक्की, अविनाश, मुन्ना, समीर, ऋषभ, प्रीतम, आशीष कंचन, संजय, मोनू, विजय, नीरज सहित दर्जनों युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सदर अस्पताल सुपौल के रक्त केंद्र से आई टीम, जिसमें चंदन सिंह, किरण मिश्रा, ज्योति जांगिड़, राजा कुमार, श्यामानंद व भीमशंकर शामिल थे, ने रक्त संग्रहित कर रक्तदाताओं को समुचित दवा किट प्रदान की।
शिविर में करजाईन थाना की पुलिस टीम ने भी प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुकुमार मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि अखलाक अहमद, स्वपनील ठाकुर, गिरीशचंद्र मिश्रा, शेखर कुमार, ललन कुमार झा, आशीष झा, अभिषेक, नवीन, सुमित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच कॉपी और कलम वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर स्थानीय लोगों ने आयोजकों की सराहना की और इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं