सुपौल। बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर मरौना थाना परिसर में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में वॉलीबॉल फैंसी मैच का आयोजन किया गया। इस खेल आयोजन में प्रशासन की एक टीम और जनता की तीन टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मुकाबले में प्रशासन टीम ने भलूआही टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में मरौना गाँव ने गणेशपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला मरौना थाना टीम बनाम मरौना गाँव के बीच खेला गया, जिसमें थाना टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में सहायक होते हैं। खेलों से आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना मजबूत होती है।
कोई टिप्पणी नहीं