सुपौल। नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करने के दौरान एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने नेओर चेक पोस्ट पर एक नाबालिग लड़का-लड़की को हिरासत में लिया। एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने दोनों को रोका और पूछताछ की।
पूछताछ में नाबालिगों की पहचान कुंदन कुमार (17 वर्ष 10 माह) और सरस्वती कुमारी (16 वर्ष 05 माह) के रूप में हुई। दोनों मधुबनी जिले के लोकही थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पास सीमा पार करने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
एसएसबी के उप निरीक्षक विनोद कुमार और मानव तस्करी रोधी इकाई की मौजूदगी में दोनों को चाइल्ड हेल्पलाइन मधुबनी को सौंप दिया गया। मामले की आगे जांच की जा रही है कि वे नेपाल क्यों गए थे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं