सुपौल। पुलिस सप्ताह दिवस 2025 के अवसर पर मंगलवार को त्रिवेणीगंज थाना परिसर से नशा मुक्ति अभियान के तहत जन-जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने किया, जिसमें पुलिस अधिकारियों, जवानों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रैली थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण करते हुए आयोजित की गई, जहां लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की गई और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। पुलिसकर्मियों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश प्रसारित किया। इस दौरान आम जनता को बताया गया कि नशे की लत से न केवल व्यक्ति बल्कि पूरा समाज प्रभावित होता है।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि पुलिस सप्ताह दिवस का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाना और लोगों को स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन के प्रति प्रेरित करना इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है। इसके साथ ही, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वच्छ, सुरक्षित और अपराध मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान के तहत 27 फरवरी तक थाना क्षेत्र में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग नशा मुक्ति के प्रति संवेदनशील बन सकें।
इस अवसर पर सब-इंस्पेक्टर निधि गुप्ता, अनिल चौधरी, अखिलेश कुमार सिंह, अविनाश कुमार निराला, तनुजा कुमारी, थाना लेखक अजय कुमार पासवान, फिजिकल ट्रेनर दिनेश कुमार, वार्ड पार्षद सुमन कुमार सिंह समेत स्थानीय चौकीदार एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं