सुपौल। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंगलवार को पथरा दक्षिण पंचायत स्थित महादेव मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस पवित्र यात्रा में 501 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने भाग लिया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
कलश यात्रा महादेव मंदिर से गाजे-बाजे और डीजे की धुन के साथ निकली, जिसमें सिर पर कलश लिए सजी-संवरी कन्याओं एवं महिलाओं का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यह यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए करिहो ब्रह्म स्थान स्थित बड़ी पोखर पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित गरीबदास ने विधिवत जल भरवाया। उन्होंने बताया कि किसी भी शुभ कार्य से पहले कलश यात्रा निकालना मंगलकारी माना जाता है।
इस धार्मिक आयोजन में युवाओं और बच्चों की भी खास भागीदारी रही, जो डीजे की धुन पर झूमते नजर आए। कलश यात्रा के बाद श्रद्धालु पुनः शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचे, जहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई। भक्तों को खीर प्रसाद वितरित कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
आयोजन समिति ने बताया कि बुधवार को अष्टयाम समापन के बाद भव्य झांकी निकाली जाएगी और रात में शिव-पार्वती विवाह का आयोजन होगा। इस पावन पर्व को लेकर पूरे गांव में आस्था और उल्लास का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं