सुपौल। समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में इस माह के चतुर्थ मंगलवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे से पूर्वाह्न 02:00 बजे तक बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार सहित प्रभारी जिलाधिकारी राशिद कलीम अंसारी एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। बैठक में विभिन्न योजनाओं, नीतियों एवं प्रशासनिक कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, संसदीय कार्य विभाग, निगरानी विभाग, निर्वाचन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध विभाग, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं विधि विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, राजस्व व भूमि सुधार, वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक सुधारों पर विशेष जोर दिया गया। बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगे की रनीतियों पर चर्चा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं