सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मलहनमा वार्ड नंबर 8 में सोमवार देर शाम अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
जख्मी डीओ की पहचान कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड नंबर 5 निवासी नाथुन रविदास (31 वर्ष) के रूप में हुई है। पीड़ित नाथुन रविदास ने बताया कि वह गणेशपुर से लोन से संबंधित दस्तावेज भरकर वापस लौट रहे थे, तभी मलहनमा के पास बघला जरेला सड़क मार्ग पर पहले से घात लगाए तीन अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक रोकने का इशारा किया। नहीं रुकने पर अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया और उनकी बाइक की चाबी व मोबाइल छीनकर फेंक दिया।
पीड़ित ने बताया कि अपराधियों को लगा कि वह लोन की कलेक्शन राशि लेकर लौट रहे हैं, लेकिन कैशलेस लेनदेन की वजह से उनके पास कोई नकदी नहीं थी। जब अपराधियों को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने उनका मोबाइल और टैब फेंक दिया और जाने लगे। लेकिन कुछ देर बाद वे फिर लौटे और उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बैठाने लगे। विरोध करने पर गर्दन पर सटाकर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और पुलिस बल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की। एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं