Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : स्‍कॉर्पियो और बाइक की टक्‍कर में दो लोगों की मौत, गांव में छाया मातम


सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 14 के दो अलग-अलग परिवारों पर सोमवार की शाम आई सड़क दुर्घटना की त्रासदी ने गहरा सदमा छोड़ दिया। इस हादसे में संजय यादव और रघुनंदन शर्मा की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों मृतकों के शव घर पहुंचे, तो पूरे गांव में मातम पसर गया।

मृतक संजय यादव सोमवार को अपनी बाइक से बाजार गए थे, जबकि रघुनंदन शर्मा अपने फर्नीचर के काम से लौट रहे थे। दोनों की स्कार्पियो से टक्कर हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह एम्बुलेंस से शव पहुंचते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। गांव के हजारों लोग पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे और गमगीन माहौल में संवेदना प्रकट की।

रघुनंदन शर्मा की पत्नी अनिता देवी शव से लिपटकर बिलखने लगीं। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। चार भाइयों में दूसरे नंबर के रघुनंदन की मौत से बूढ़े पिता का सहारा छिन गया। उनके पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

संजय यादव की मौत से उनका परिवार सदमे में है। दो भाईयों में छोटे संजय की एकमात्र संतान शुभम (9 वर्ष) स्तब्ध था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसके पिता को क्या हो गया। संजय की पत्नी पिंकी देवी शव से लिपटकर रो रही थीं। बड़े भाई गुलाब यादव भी असहाय महसूस कर रहे थे। दरवाजे पर उमड़ी भीड़ भी संजय की मौत से स्तब्ध थी।

दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पूर्ण विधि-विधान से संपन्न किया गया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। गांव में हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंच रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं