सुपौल। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बुधवार को छातापुर बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। हरिहरपुर राजवाड़ा के बीच एसएच-91 पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई।
चेकिंग के दौरान अवैध और संदिग्ध सामानों की तलाशी के लिए वाहनों की डिक्की खुलवाकर जांच की गई। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी गई।
इधर मंगलवार को छातापुर पहुंचे त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में कुल 31 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।उन्होंने कहा कि जलाभिषेक के दिन गुरुवार तक यह सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी रहेगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं