Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षों में ग्रामीणों ने की तालाबंदी, पठन-पाठन बाधित


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भपटियाही में संचालित ललित कोशी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनियां बलथरवा में सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप वर्ग कक्ष एवं कार्यालय कक्ष में तालाबंदी कर दी। इससे विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह बाधित हो गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, डीपीओ माध्यमिक एवं बीईओ को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि एलकेपी प्लस टू विद्यालय वर्ष 2012 से मध्य विद्यालय भपटियाही के भवन में तीन कमरों में संचालित हो रहा है। पहले यहां केवल 9वीं और 10वीं की कक्षाएं संचालित होती थीं, लेकिन 2023 से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भी शुरू कर दी गई।

प्रधानाध्यापक के अनुसार विद्यालय के चयन पीएम श्री योजना के तहत होने की वजह से मध्य विद्यालय भपटियाही के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए वर्ग कक्ष और कार्यालय कक्ष में तालाबंदी कर दी। इसके कारण मंगलवार को भी शैक्षणिक कार्य ठप रहा।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की पीएम श्री योजना के तहत निकटवर्ती मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय से जोड़ा जाना चाहिए। ग्रामीण चाहते हैं कि इस योजना के तहत मध्य विद्यालय बनैनियां को जोड़ा जाए, लेकिन इसके बजाय मध्य विद्यालय भपटियाही को जोड़े जाने से वे नाराज हैं। इसी कारण उन्होंने विद्यालय परिसर में तालाबंदी कर दी।

तालाबंदी और विरोध को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों में भय का माहौल है। शिक्षकों ने बीआरसी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह बाधित है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद मंगलवार शाम तक शिक्षा विभाग के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द समाधान की मांग की है, ताकि विद्यालय में फिर से नियमित पढ़ाई शुरू हो सके।




कोई टिप्पणी नहीं