सुपौल। छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एल.एन. सभागार में मंगलवार को क्षेत्रीय विकास एवं जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने की, जिसमें बीपीआरओ देश कुमार, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, आईटी असिस्टेंट सहित पंचायत कर्मी शामिल हुए।
बैठक में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की गहन समीक्षा की गई। जानकारी के अनुसार, प्रथम चरण में 23 पंचायतों में से 7 पंचायतों में सरकार भवन का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि छातापुर, जीवछपुर और महम्मदगंज पंचायतों में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शेष 13 पंचायतों में सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध है, जिनमें राजेश्वरी पूर्वी एवं पश्चिमी, बलुआ और भीमपुर में लेआउट कर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। वहीं, उधमपुर, झखाड़गढ़, डहरिया और चरणै पंचायतों में भी जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
बैठक में षष्टम एवं 15वीं वित्त आयोग से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले सभी अवशेष राशि का व्यय कर अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाए। गली-नाली योजना की समीक्षा के बाद लंबित ऑडिट प्रतिवेदन को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए।
बीडीओ ने बताया कि दूसरे चरण में पंचायतों में 1840 स्ट्रीट लाइट लगाए जाने थे, जिनमें से 1810 लाइट लग चुके हैं, जबकि शेष 30 लाइट लगाने हेतु संबंधित एजेंसी को पत्र लिखा गया है। बीपीआरओ द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में 80 लाइट खराब पाई गईं, जिन्हें जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा, 23 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 14 केंद्रों का निर्माण कार्य लिंटर लेवल तक पहुंच चुका है, जबकि शेष केंद्रों का निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी पंचायत कर्मियों को पंचायत सरकार भवन में नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सख्त हिदायत दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं