सुपौल। पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के निर्देशानुसार जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस टीम सघन निगरानी रख रही है और संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों की रोकथाम की जा सके।
वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, कागजात और अन्य जरूरी दस्तावेजों के बिना चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं