सुपौल। महाकुंभ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने सुपौल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान स्टेशन मास्टर सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी और कर्मी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ और पुलिस अधिकारियों ने पूरे स्टेशन परिसर का भ्रमण किया और वहां मौजूद यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अत्यधिक भीड़ की स्थिति में वे अलर्ट रहें और जरूरत पड़ने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें।
स्टेशन अधिकारियों ने जानकारी दी कि सुपौल से प्रयागराज के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं चलती है, इसलिए अत्यधिक भीड़ की संभावना कम है। हालांकि कुछ यात्री अन्य स्थानों से प्रयागराज जाने के लिए सुपौल पहुंचते हैं। इस पर एसडीओ ने निर्देश दिया कि भीड़ पर लगातार नजर रखी जाए और अप्रत्याशित भीड़ की स्थिति में आवश्यक कदम उठाए जाएं।
एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने यात्रियों से अपील की कि वे भीड़ को देखते हुए अपनी यात्रा की तिथि में बदलाव करें और यदि संभव हो तो महाकुंभ के दौरान अत्यधिक भीड़ से बचने के लिए अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित करें। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि भीड़ नियंत्रण को लेकर सतर्कता बनाए रखें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
कोई टिप्पणी नहीं