सुपौल। पूर्व के 22 मामलों में जब्त देशी और विदेशी शराब का विनिष्टीकरण बुधवार को थाना परिसर में किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर बतौर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। उनके साथ थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल और उत्पाद विभाग की ओर से मद निषेध विभाग सुपौल के सब-इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार भी उपस्थित थे।
बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आदेशानुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न 22 मामलों में जब्त की गई शराब का विनिष्टीकरण किया गया है। इसमें 833.30 लीटर देशी शराब और 74.25 लीटर विदेशी शराब, यानी कुल 907.55 लीटर शराब नष्ट की गई। इसके अलावा, जब्त किए गए कुछ कोडीन कफ सिरप को भी नष्ट किया गया।
विनिष्टीकरण प्रक्रिया के दौरान नगर पंचायत के जेसीबी मशीन से पहले सभी शराब की बोतलों को तोड़ा गया, फिर उन्हें जमीन में दबा दिया गया। इस मौके पर थाना के सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, रतन कुमार पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं