Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक में 9 मार्च को आयोजित कोसी प्रमंडल स्तरीय वैश्य अधिकार रैली की सफलता का लिया निर्णय


सुपौल। नगर पंचायत निर्मली के वार्ड 4 स्थित जिला सचिव मुकेश साह के आवासीय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुकेश नाहर ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह और जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह ने घोषणा की कि 9 मार्च को सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड स्थित क्रिकेट ग्राउंड, बलुआ बाजार में कोसी प्रमंडल स्तरीय वैश्य अधिकार रैली आयोजित होगी। इस रैली में कई विधायक, पूर्व विधायक और दिग्गज नेता शामिल होंगे।

दीपक साह ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज के लिए उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि राजनीतिक दल वैश्य समाज की उपेक्षा करते हैं और उन्हें टिकट नहीं देते हैं, तो समाज निर्दलीय उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार है। इस रणनीति को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने कहा कि वैश्य समाज को 56 उपजातियों में विभाजित कर दिया गया है, जिससे समाज के लोग खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने और अपनी ताकत दिखाने के लिए वैश्य अधिकार रैली एक ऐतिहासिक अवसर होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह रैली एक निर्णायक कदम साबित होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं